गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का मामला
धनबाद । धनबाद जेल में कैदी अमन सिंह की हत्या के मामले में महकमा एक्शन में आ गया है। तलाशी के दौरान जेल से दो पिस्टल बरामद हुए। धनबाद के जेलर मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा दो कक्षपालों (एक्स आर्मी मैन) की संविदा रद्द कर दी गयी है, जबकि पांच कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सभी वार्डों, सेलों एवं पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान छह मोबाइल और 18000 रुपये बरामद किये गये। वहीं, कैदियों में आपसी टकराव एवं गैंगवार की संभावना को देखते हुए अलग-अलग गुटों के कैदियों को फौरन अलग-अलग सेल में भेजा गया। साथ ही डीएम लॉ एंड आॅर्डर, अपर समाहर्ता, सिटी एसपी की त्रिस्तरीय समिति बनाकर संपूर्ण घटनाक्रम एवं सुरक्षा में चूक की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जेल के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान अमन सिंह हत्या कांड में प्रयुक्त हथियार को ट्रेस करते हुए कारा परिसर से दो पिस्टल बरामद किये गये हैं। इसमें चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जेल के हॉस्पिटल वार्ड में घटनास्थल की बैरिकेडिंग करते हुए उसे सेनीटाइज कर दिया गया है। जेल प्रशासन द्वारा वैसे पदाधिकारी व कर्मी को चिन्हित किया गया है, जिनकी लापरवाही से घटना हुई। मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए सात कक्षपालों को अन्यत्र जेल से मंडल कारा धनबाद में पद स्थापित किया गया है। घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए जेल सुपरिटेंडेंट, मंडल कारा धनबाद एवं डीसी की अनुसंशा के आलोक में कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश कारा निरीक्षणालय, रांची के द्वारा दिया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, परंतु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी डीसीएलआर, जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी डीएसपी लॉ एंड आर्डर को डे टू डे मॉनिटरिंग एवं गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज (आइपीएस) एवं आइजी प्रिजन उमाशंकर सिंह (आइएएस) के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा धनबाद का निरीक्षण कर जांच किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। उधर, धनबाद डीसी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धनबाद को उपरोक्त घटना की न्यायिक जांच करने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version