पलामू। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद विष्णु दयाल राम ने की। बैठक में सांसद ने बिजली सबस्टेशन का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने, जर्जर तारों को बदलने तथा बिजली आपूर्ति में सुधार एवं बिल की विसंगतियों को दूर करने एवं विद्युत विभाग को पारदर्शी बनाने संबंधी निर्देश दिये।

सांसद ने कहा कि किसी भी कंज्यूमर पर बिजली का केस दर्ज करने से पूर्व विभाग द्वारा संबंधित को नोटिस देना सुनिश्चित करें। साथ ही सबस्टेशनों के संवेदकों द्वारा ग्रिड में कार्य करने वाले आपरेटर एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं करने पर संबंधित संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं समय पर भुगतान करने का निदेश दिया। अन्य मामलों पर चर्चा की गई और इसके अनुपालन के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए।

बैठक में सांसद के अलावा उपायुक्त शशि रंजन, बिजली विभाग के महाप्रबंधक मनमोहन सिंह, कार्यपालक अभियंता मेदिनीनगर, छतरपुर एवं विधायक प्रतिनिधि, सांसद निजी के सचिव अलख दुबे, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version