रांची। एसएसपी आवास के पास झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन जारी है। संघर्ष मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 28 दिसंबर से घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के अनिश्चितकालीन धरना देने का एलान किया है। गुरुवार को राज्य भर से आये पारा शिक्षकों ने मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होने के बाद रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन इस बीच भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें एसएसपी आवास के पास ही रोक दिया। जेटेट पास सहायक अध्यापक सहित पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। दरअसल, इनकी मांग है कि सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत, सभी वांछित अहर्ताओं को पूरा करनेवाले 14 हजार 42 टेट पास सहायक अध्यापकों को सीधे बहाल किया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version