बोकारो। चास मंडल कारा में उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी की गई। यह छापेमारी सुरक्षा मानकों को लेकर हुई है। छापेमारी में सभी कैदी वार्डों की तलाशी ली गई। भोजन सहित कई अन्य मुद्दों पर कैदियों से डीसी और एसपी ने पूछताछ की। छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, इस बारे में अधिकारी मीडिया को कुछ बता नहीं रहे हैं। छापेमारी के दौरान चास एसडीएम, चास सीडीपीओ के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version