पटना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत अपने तीन दिवसीय प्रवास पर 21 दिसम्बर को पटना आ रहे हैं।

दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि 21 दिसम्बर को सरसंघचालक पटना पहुंचेंगे। उसके अगले दिन यानी 22 दिसम्बर को भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम में पूज्य संतों के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 23 दिसंबर को पटना से वापस प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि सरसंघचालक अपने पटना प्रवास में राजेंद्रनगर स्थित विजय निकेतन के संघ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version