-मूलवासी सदान मोर्चा की विचार गोष्ठी
रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनाव में हक के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए मूलवासी सदान रहें। राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय है। वह रविवार को मूलवासी सदान मोर्चा की ओर से 2024 चुनाव की रणनीति को लेकर आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। गोष्ठी का आयोजन ग्रैंड आॅकेजन बैंक्वेट हॉल कोकर में किया गया था।
कहा कि आजादी से लेकर झारखंड अलग राज्य तक की लड़ाई में मूलवासी सदानों ने शहादत दी, लेकिन राज्य में एक ही समुदाय की बात होती है और बहुसंख्यक 65 प्रतिशत मूलवासी सदानों को हमेशा से अनदेखी की जाती रही है। उन्होंने सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व स्थानीय नीति को 1932 के आधार परिभाषित करने का वादा किया था, लेकिन भूल गये। इतना ही नहीं, जो व्यक्ति स्थानीय नीति 1932 के खिलाफ हाइकोर्ट में मुकदमा लड़ा, उसी व्यक्ति को राज्य का महाधिवक्ता बना कर उपकृत किया। कहा कि सदानों के साथ किसी भी सरकार ने न्याय नहीं किया है। राजनीतिक दल लोकसभा और विधानसभा में बाहरी उम्मीदवार को प्रत्याशी बना कर सदानों के अधिकार को छीनने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गोष्ठी में बड़ी रैली रांची में करने का निर्णय भी लिया गया।
झारखंड आंदोलनकारी क्षितीश कुमार राय ने कहा कि प्रत्येक जाति, समुदाय और राजनीति में सिर्फ एक ही नेता होता है, जिससे समाज को सही दिशा मिलती है। उन्होंने मूलवासी सदानों की पीड़ा को गीत के रूप में गाकर प्रस्तुत किया।
डॉ सुदेश कुमार साहू, नागपुरी भाषा परिषद के अध्यक्ष डॉ राम प्रसाद ने सदानी, नागपुरी सहित अन्य और तीन भाषाओं की से पढ़ाई प्राथमिक स्तर से कराने की मांग की। अमित साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की सरकार में ओबीसी का आरक्षण को घटाया गया और पंचायत को पूरी तरह से आरक्षित किया गया था, जिससे मूलवासी सदानों के अधिकार हनन हुआ।
आला नेताओं से मिलेगा मोर्चा
केंद्र और राज्य सरकार के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी 15 सूत्री मांग पत्र भेजने का निर्णय हुआ। मांग पत्र में स्थानीय नीति को परिभाषित, विधानसभा की सीट को 81 सीट से बढ़ाकर 160 करने, लोकसभा की सीट को 14 से बढ़ाकर 28 करने समेत अन्य मांग शामिल है।
इनकी रही मौजूदगी
डॉ रामप्रसाद, डॉ उमेश नंद तिवारी, डॉ विजय प्रकाश, डॉ संजय कुमार षाड़ंगी, विश्वनाथ गोप, इंद्रदेव शास्त्री, विरन महतो, विक्रम कुमार, मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, विशाल कुमार साहू, अमित साहू, चंदन कुमार प्रसाद, डॉ पीआर लाहा, डॉ रवि भूषण साहू, राजेश कुमार, मंजूर खान समेत अन्य उपस्थित थे।