रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होंगे। राज्य की नई भाजपा सरकार उनकी उपस्थिति में शपथ लेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ और भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स हैंडल पर साझा की गई सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार आज शाम चार बजे शपथ लेगी। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा।

आज शाम छत्तीसगढ़ की कमान संभालने जा रहे साय ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए यह खुशी एक्स पर साझा की है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश की जनता को भी आमंत्रित किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version