पटना। बिहार में एक 10 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह बच्ची रोहताश जिले की रहने वाली है। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इनमें से दो पटना के हैं। एक व्यक्ति असम और दूसरा कर्नाटक से आया था। तीसरा गोपालगंज का है। वह ओमिक्रोन के सब वैरिएंट का मरीज है। उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत के बाद बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बच्ची का इलाज चल रहा है उसकी तबीयत अब ठीक है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सारे राज्य में 5000 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। इसी टेस्ट में रोहतास की बच्ची की कोरोना संक्रमित मिली है। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version