लातेहार पुलिस ने नरेशगढ़ गांव में छापेमारी कर उग्रवादी समर्थक शिक्षक समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के उग्रवादी को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया जब वे एक पारा शिक्षक के घर लेवी वसूली की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश, अनिल लोहरा और कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरुजी के नाम शामिल हैं. कमलेश्वर सिंह पारा शिक्षक है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक बोलेरो, दो मोटरसाइकिल, चार जिंदा गोली, दो वॉकी- टॉकी, सात एंड्रॉयड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, चार चार्जर, दो राउटर, चार नया सिम, एक आधार कार्ड, एक पिडू, दो वर्दी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार जेजेएमपी के सक्रिय समर्थक कमलेश सिंह उर्फ गुरुजी के घर पर जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू अपने हथियार बंद दस्ता सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी, प्रभात, सूरज कुमार लोहरा, अनिल लोहरा आदि के साथ आने की सूचना मिली. सभी ठेकेदारों से लेवी वसूलने की प्लानिंग कर रहे थे. लेवी नहीं देनेवाले पर कार्रवाई करने की भी योजना थी. सूचना पर लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम पारा टीचर कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर की घेराबंदी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. हालांकि सुप्रीमो पप्पू लोहरा, सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू समेत अन्य सदस्य फरार हो गये. सूरज कुमार लोहरा लेवी के लिए धमकी देने का काम करता है. जबकि पारा टीचर कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी उग्रवादियों को शरण देने का काम करता है. उग्रवादियों को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी भी मुहैया कराने का काम करता है. अनिल लोहरा संगठन से बाहर रहकर लेवी का पैसा इकट्ठा करता है. सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश पर चंदवा थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.