बेगूसराय। एनएच-31 पर बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर के समीप सोमवार की दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

मृतक बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां वैदाबाग निवासी मो. आफताब के पुत्र मो. फिरदौस उर्फ काले है। घटना में वैदाबाग निवासी मो. शकील के पुत्र मो. फरहान, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा निवासी रणवीर साह के पुत्र अमित कुमार गुप्ता एवं कुरहा के ही अजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार घायल है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची बलिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जबकि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version