पटना। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को स्पेशल फ्लाइट से बोधगया पहुंचे हैं। सड़क मार्ग से गुजरते समय बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। बोधगया के तिब्बती मंदिर में दलाई लामा करीब एक माह का प्रवास करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। गया एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बौद्ध गुरु दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए दर्जनों देशों के लोग बोधगया पहुंचे हैं।

दलाई लामा 20 दिसंबर को महाबोधि संस्कृति केंद्र में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 30 देशों के हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम भी होगा। बोधगया के कालचक्र मैदान में 29, 30 और 31 दिसंबर को यह कार्यक्रम होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसे लेकर कालचक्र मैदान की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version