गुमला : महावीर चौक के समीप स्कूटी सवार दो युवकों ने पटेल चौक निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार साहू पिता देवेंद्र साहू को अंधाधुंध चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक राकेश कुमार साहू ने बताया महावीर चौक के समीप खड़ा था तभी एक युवक ब्लू रंग के स्कूटी से बड़ाइक मोहल्ला की ओर से गली में आया और मुझे बुलाया मैं उसके पास नहीं गया जिसके बाद वह बड़ाइक मोहल्ला की ओर चला गया और 5 मिनट बाद पुनः एक लड़का के साथ वापस आया फिर दोनो मेरे पास आए और कमर से चाकू निकाला और ताबड़ तोड़ मुझ पर हमला कर दिया। वहीं चाकू मेरे पेट पीठ व चेहरा में लगी। वही चाकू मारने वाला का नाम पवन वर्मा पिता स्वर्गीय टुन्नू वर्मा बताया। बताया की वह पूर्व में बड़ाइक मोहल्ला में रहता था और जमीन व घर बेचकर कहीं चला गया था। पवन वर्मा बराबर गुमला आता है। वही एक युवक का नाम वह नहीं बता पाया लेकिन वह उसे चेहरा से पहचानता है। घटना के बाद दोनों युवक जशपुर रोड की ओर फरार हो गए। वहीं पवन वर्मा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है वह कई बार जेल भी जा चुका है। वहीं सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को डॉक्टर ने इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया। वही युवक को 7 से 8 जगह पर चाकू लगी है। वहीं घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी गुमला थाना को मिलने के बाद गुमला थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।