नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यूको बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यूको बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरकर निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है।