रांची। गैर असैनिक सेवा से 21 अधिकारियों के नाम आइएएस के लिए यूपीएससी को दे दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने नई दिल्ली जाकर अफसरों की सूची यूपीएससी को सौंपी दी है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लूडी, योजना विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के नाम हैं जिन्होंने आइएएस में सेवा देने के लिए आवेदन दिया था। हालांकि, पूर्व में भी इनके नाम यूपीएएसी को भेजे गये थे, लेकिन कुछ बिंदुओं पर आपत्ति किए जाने के बाद मामला लटका हुआ था। जिसे अब दूर किया गया है। बता दें कि गैर असैनिक सेवा यानि झारखंड प्रशासनिक सेवा को छोड़कर दूसरी सेवाओं से आइएएस बनने के लिए 6 रिक्तियां झारखंड को मिली थी। इन पदों के लिए सभी विभागों से योग्य पदाधिकारियों के आवेदन मांगे गये थे।

30 अधिकारियों के नाम भेजे जाने थे, लेकिन कार्मिक विभाग को सिर्फ 23 अधिकारियों के ही आवेदन मिले जिनमें से दो अधिकारियों के आवेदन रिजेक्ट हो गया था। इसके बाद 21 लोगों के नाम आइएएस सेवा के लिए भेजे गए हैं। यूपीएससी इन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा। इनमें सिर्फ 6 को आइएएस सेवा मिलेगी। सारा कुछ फाइनल होने के बाद एक जनवरी से इन्हें आइएएस सेवा में प्रमोट किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version