अररिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीयजी जयंती के मौके पर बुधवार को फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में अरुणोदय वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने अटल बिहारी वाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीयजी के जीवन पर प्रकाश डाला।

अरुणोदय पत्रिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा अरुणोदय पत्रिका समाज का दर्पण है। विद्या भारती विद्यालय में भैया बहनों के रचनात्मक गतिविधि प्रबंधकारिणी समिति आचार्य एवं अभिभावकों के सकारात्मक विचारों का प्रकाशन अरुणोदय पत्रिका में प्रकाशित किया जाता है।

इस अवसर प्रांत प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय आचार्य जगन्नाथ झा, कमलेश झा,सतीश चंद्र मिश्र,ममता रानी,खुशबू कुमारी, अजय कुमार दिनेश ठाकुर, सक्षम कुमार,सत्यम मल्लिक समेत दर्जनों आचार्य बंधु भगिनी एवं आचार्यगण मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version