रांची। हाइकोर्ट ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षाफल प्रकाशन करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अदालत ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता, तब तक रिजल्ट जारी ना किया जाये। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड हाइकोर्ट का जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम पर रोक लगाना स्वागतयोग्य निर्णय है। यह फैसला छात्रों के संघर्ष की जीत और राज्य सरकार के अहंकार की हार है।

उन्होंने कहा कि मैं, सभी छात्रों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की साजिश के खिलाफ आवाज उठायी। जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्ताधारी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आयोग की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए पारदर्शी परिणाम के लिए सीबीआइ जांच बेहद जरूरी है। उम्मीद है कि कोर्ट सीबीआइ जांच का आदेश देकर छात्रों को न्याय दिलाने की पहल करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version