सरायकेला। सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार (40) की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बडडीह गांव के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार यशपुर पंचायत की मुखया पार्वती सरदार के पति सोनू सरदार शादी समारोह से लौट रहे थे।

रात के करीब 11:30 बजे बडडीह गांव के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर 7 गोलियां चला दीं। सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी और अपराधी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और शिक्षक समुदाय में गहरा आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version