रांची। सीजीएल परीक्षा को लेकर विवाद शांत नहीं हो रहा है। सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर रविवार को करीब 5000 की संख्या में छात्र रांची पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस बीच पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है और उग्र प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों से सख्ती से पुलिस निपटेगी। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहने का अधिकार है। यदि छात्र उग्र प्रदर्शन करते हैं तो इसके बाद पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
छात्रों ने चेतावनी दी थी कि जब तक यह विवाद खत्म नहीं होता, तब तक आयोग परीक्षा का रिजल्ट जारी न करे, नहीं तो और भी बड़ा आंदोलन होगा। हालांकि इसके बाद भी आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया जिसको लेकर छात्र काफी नाराज हैं।
अभ्यर्थी ने पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराया
जानकारी के मुताबिक प्रकाश कुमार के द्वारा अलग से एक पेन ड्राइव उपलब्ध कराया गया था। जिसमें एक पन्ना का वीडियो है और पन्ने में कुछ शब्द अंकित हैं। इन सबके बीच छात्र का आंदोलन करेंगे और छात्र परीक्षा रद्द करने की लगातार मांग कर रहे हैं।