सस्पेंड होने वालों में कोतवाली थाना से एक एसआइ, मुंशी और महिला थाना की एक एसआइ और मुंशी शामिल
रांची। स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में आइजी ने बड़ी कार्रवाई की है। चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, जिनमें कोतवाली थाना के एक एसआइ, मुंशी और महिला थाना की एक एसआइ और मुंशी शामिल हैं। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों के नाम सनातन हेंब्रम, अविनाश कुमार, उर्मिला कोरबा और उषा कुमारी हैं।

आपको बता दें कि स्कूली छात्राओं के साथ हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद फिरोज अली लगातार छेड़खानी कर रहा था। मामला प्रकाश में आने के बावजूद पुलिसकर्मी गंभीरता से नहीं ले रहे थे, जिसके बाद छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लिया और पुलिस के आला अधिकारी को जांच करने का आदेश दिया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं आज चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version