रांची। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मुकदमे में कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को रांची के एमपी/एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में सुनवाई पूरी हो गयी। मामले में कोर्ट अपना आदेश 23 दिसंबर को सुनायेगी।

राहुल गांधी मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट चाहते हैं। इसको लेकर उनकी ओर से 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 205 के तहत याचिका दाखिल की है। दरअसल 2018 में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसको लेकर रांची में नवीन झा की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version