रांची। शहर के बूटी मोड़ स्थित गुलमोहर अस्पताल में 27 दिसंबर को वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह नौ बजे से एक बजे तक चलेगा। यहां अनुभवी चिकित्सक मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे और ऑपरेशन करेंगे। साथ ही कोई भी मरीज एक्सरे, ईसीजी, फिजियोथेरेपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच करा सकते हैं।

शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. अंचल कुमार, डॉ. नितिन मोदी, डॉ. कपिलदेव बानरा, ईएनटी के डॉ. बीएमके सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रचना ए. कुमार, फिजिशियन डॉ. सोनू कुमार सहित अन्य चिकित्सक सेवा देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version