रांची। खेल विभाग, झारखण्ड ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम उठाया है। गिरिडीह के मोंगिया क्लब में 22 दिसंबर को हुए ट्रायल को अमान्य घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम के गठन के लिए 30 दिसंबर को प्रात: 09 बजे से रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन करने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ सभी जिला संघ एवं यूनिट से कहा गया है कि अपने जिला/यूनिट से अधिक से अधिक वॉलीबॉल खिलाड़ियों को इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश दें।

चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने सभी दस्तावेजों और आवश्यक तैयारियों के साथ निश्चित समय पर ट्रायल स्थल पर पहुंचेंगे। यह मौका खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करेगा। खिलाड़ियों को स्थानीयता का प्रमाणपत्र एवं वैसे खिलाड़ियों को जिनकी स्थानीयता झारखण्ड की नहीं है, परन्तु झारखण्ड में नौकरी करते हैं, उनको अपने नियोक्ता का प्रमाण पत्र एवं साथ में संलग्न फॉर्मेट को भरकर लाना आवश्यक होगा। गौरतलब है कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 07 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित की जानी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version