रांची। पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, झारखंड सरकार से जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके आलोक में रामगढ़ जिला अंतर्गत निर्वाचन के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण व पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन हेतु सर्वे किया जाना है। इसी क्रम में शनिवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में डीडीसी रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में नगर परिषद, रामगढ़ अंतर्गत सभी 32 वार्डों के बीएलओ को किए जाने वाले सर्वे को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, रामगढ़ मनीष कुमार के द्वारा सभी बीएलओ को जरूरी जानकारी दी गयी। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र 1 यथा मतदाता का नाम, पिता/ पति का नाम, उम्र, लिंग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, सामान्य, बीसी 1 एवं बीसी 2 के तहत किए जाने वाले सर्वे को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सभी की दुविधाओं को दूर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को ससमय सर्वे का कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।

गौरतलब है कि राज्य में निकाय चुनाव लंबित है। अब इसके लिए राज्य सरकार पहल करती दिख रही है। इसी क्रम में ट्रिपल टेस्ट, आरक्षण संबंधी प्रक्रियाओं को सुनिश्चित किए जाने की भी सूचना है। इसी आलोक में जिलों में ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किए जाने लगे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version