खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जिले के अधिकारियो और पुलिस पदाधिकारियाें को निर्देश दिया कि वे समन्वय बनाकर अवैध खनन और परिवहन मार्गों पर कड़ी निगरानी रखें। समाहरणालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम की दिशा में अधिकारियों के जरिये की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ एवं थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बालू घाट वाली पंचायत के गांवों में नियमित तौर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर ग्रामीणों को अवैध बालू उत्खनन के प्रति जागरूक करें।

उन्हाेंने एमवीआई को निर्देश दिया गया कि अवैध परिवहन करने के आरोप में थाने में जब्त पड़े वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ हीं राजस्व जमा कराए बिना किसी भी परिस्थिति में पकड़े गए वाहनों को न छोड़ें। बैठक में उपायुक्त ने कैटेगरी 1 अंतर्गत पंचायत स्तर के पांच घाटों को सक्रिय करने एवं मुखिया सहित अन्य पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया।संचालित स्टॉक यार्ड से बालू प्राप्त करने को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि खूंटी जिले में झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के जरिये संचालित डोड़मा और पाण्डू बालू स्टॉक यार्ड से बालू की खरीद जा सकती है। छह निजी स्टॉक यार्ड की भी जानकारी दी गई। इनमें सोदे रानिया, बकसपुर जरियागढ़, एरमेरे तोरपा, सर्गेया अड़की, मेरोमबीर रनिया एवं तपकरा स्थित स्टॉक यार्ड शामिल है। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, डीएफओ, एसडीओ, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआइ खूंटी, एनडीसी सहित अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version