श्रीनगर। श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में आज सुबह शुरू आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अभियान अभी जारी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों ने एक विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। संदिग्ध स्थान पर पहुंचने पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version