नवादा। नवादा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को नवादा पुलिस ने शहर भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नवादा एसपी अभिनव धीमान शहर के सड़कों पर उतर कर कई वाहनों के ऑन द स्पॉट चालान काटे।

नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक पर एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही है।इस दौरान नवादा एसपी सख्ती से काम कर रहे हैं। हर वाहन को रोक कर तलाशी ली जा रही है। एसपी अभिनव धीमान ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए जिले मे विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version