पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक साेमवार काे हुई। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने डीएमओ से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। डीएमओ सुनील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई की
रिपोर्ट उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में खनन विभाग ने अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 18 वाहनों को जब्त किया है। 11 लाख 32 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया। वहीं 5 प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से 12 वाहनों को जब्त कर 2 लाख 64 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। अलग-अलग अंचलों की ओर से की गयी कार्रवाई में 45 वाहन ज़ब्त किये गये हैं जिसमें सबसे अधिक हरिहरगंज में 9 वाहन ज़ब्त किये गये हैं।
चेक पोस्ट को और सुदृढ़ करने का निर्देश
उपायुक्त ने पिछ्ली बैठक के निर्णयों को लेकर जिले में अवैध बालू के परिवहन को रोकने को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डीएमओ से चेक पोस्ट से जुड़े विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट को सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने सीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चेक पोस्ट का निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने सभी सीओ को निर्धारित बैठक से 5 दिन पूर्व खनन से जुड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट खनन कार्यालय को भेजने की बात कही। उपायुक्त अंचल और थाना स्थल से अवैध परिवहन, खनन और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी।
वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों का संयुक्त औचक निरीक्षण करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अगर उनकी ओर से रात में कहीं औचक निरीक्षण किया जाता है तो ऐसी स्थिति में अपने साथ पुलिस बल को साथ ज़रूर रखें। बेहतर समन्वय रहने से किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीओ, विभिन्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न सीओ, विभिन्न थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी स्थित थे।

