नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट से बेहद सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आखिरकार थम गया है। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांकों में आई इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिका में अनुमान से बेहतर महंगाई के आंकड़े और इनिशियल जॉबलेस क्लेम (बेरोजगारी भत्ते के दावे) की संख्या में कमी आना है। इससे निवेशकों में यह भरोसा जगा है कि फेडरल रिजर्व भविष्य में ब्याज दरों में कटौती का फैसला ले सकता है।
अमेरिकी बाजार में नैस्डेक (Nasdaq) 1.37% की छलांग लगाकर 23,004.46 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.93% की मजबूती देखी गई। डाउ जोन्स फ्यूचर्स भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जो बाजार में खरीदारी के मूड को दर्शाता है।
एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई (Nikkei) ने 633 अंकों से ज्यादा की बड़ी बढ़त के साथ बाजार में जोश भर दिया है। ताइवान वेटेड और कोस्पी जैसे सूचकांक भी 1% के करीब तेजी दिखा रहे हैं। भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) भी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है, जिससे घरेलू बाजार में शानदार ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, जकार्ता कंपोजिट इकलौता ऐसा इंडेक्स है जहां मामूली कमजोरी दिख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल रिकवरी के चलते आज बाजार में बुल रन देखने को मिल सकता है।

