उत्तर 24 परगना। बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे उत्तर 24 परगना जिला में तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए दस लाख बांग्लादेश की मुद्रा जब्त किया है। रविवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिला के सीमा चौकी घोजाडंगा में शनिवार को जवानों को खबर मिली कि एक व्यक्ति बकेट के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर जा रहा है। जवानों ने उस व्यक्ति का पीछा करना शुरू किया। जवानों ने जब उसे रुकने के लिए कहा तो वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद जवानों ने इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जवानों को मौके से एक बाल्टी बरामद हुई जिसमें टी शर्ट से लिपटे हुए 14 बंडल (10 लाख) बांग्लादेशी मुद्रा प्राप्त हुई। तस्कर बांग्लादेशी मुद्रा को भारत से बांग्लादेश पार करने की फिराक में था।