गिरिडीह। पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 25 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, 23 एटीएम समेत कई अन्य सामान भी बरामद किये हैं। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि अबतक कुल 194 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 14 लाख 37 हजार 310 नगद बरामद किये जा चुके हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के अलग-अलग थाना के क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग करके आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार, मोती कुमार, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राजू मंडल, विकास कुमार, मो. सिराज, सिकंदर कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं।