रामगढ़। रामगढ़ थाने परिसर में युवक की मौत पर बवाल चल रहा है, जहां पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं परिजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं। मृतक अनिकेत कुमार उर्फ कोका शहर के मिलोनी क्लब का रहने वाला था। उसके पिता महेंद्र राम और मां रीना देवी ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन दोनों ने बताया कि चोरी की मामले में पुलिस जांच कर रही थी।
इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए अनिकेत और विकास नगर निवासी सद्दाम हुसैन को पुलिस थाने ले गई थी। बुधवार की रात हाजत में ही उन लोगों को रखा गया था। गुरुवार को उन्हें पता चला कि अनिकेत की मौत हो गई है। परिजन जब थाने पहुंचे तो पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। इधर इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भी कर रही है। जांच के लिए प्रशासन ने टीम गठित की दी है।