रांची। पथ निर्माण विभाग को जल्द ही तीन दर्जन से अधिक कनीय अभियंताओं की सेवा मिलेगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन कर सूचीबद्ध किया है।
इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 4 मार्च से प्रारंभ की गयी है। ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने 15 सचिवालय सेवा के अधिकारियों की सेवा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दी है जो 6 मार्च तक प्रतिनियुक्त रहेंगे और सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच में सहयोग करेंगे।
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति की अनुशंसा आयोग के द्वारा की जायेगी। इन कार्यों का पर्यवेक्षण विभाग के उप सचिव करेंगे।