चान्हो: प्रखंड के बेतलंगी गांव में आत्महत्या करनेवाले किसान संजय मुंडा के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मुलाकात की। परिजनों से मिलने के दौरान श्री सोरेन ने जमकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। प्रखंडों में बिचैलियों की क्या स्थिति है किसी से छुपी नहीं है।
किसानों की हालत का आकलन हो : सुखदेव
बेतलंगी पहुंचे पद्रेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि सरकार केवल उद्योगपतियों को रिझाने में लगी है। किसानों की हालत के आंकलन के लिए कमेटी बनाया जाय साथ ही एक साथ कल्याणकारी योजनाएं गांवों तक पहुंचे। केसीसी, बीज वितरण पर स्थानीय पदाधिकारी कड़ी निगाह रखें।