रांची। भाजपा नेता और चतरा लोकसभा के प्रभारी राजधानी यादव और उनके समर्थकों की नाराजगी को देखते हुए प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राजधानी यादव के साथ बैठक की और उन्हें समझाया। बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि फिलहाल हम लोगों का पूरा फोकस 14 में 14 लोकसभा सीट एनडीए कैसे जीते, इसी पर लगा हुआ है। कहीं से किसी की कोई नाराजगी नहीं है। सभी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हैं और सभी एक-दूसरे के लिए लगे हुए हैं। इधर राजधानी यादव ने कहा कि उन्हें प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री से आश्वासन मिला है। उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा। जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवार नहीं बदलने की बात कही है तो क्या आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे? इसका जवाब देते हुए राजधानी यादव ने कहा कि वह पिछले 40 साल से बीजेपी में हंै और आगे भी रहेंगे। लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें सम्मान देगी।
राजधानी यादव के समर्थन में लगे नारे
रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए की बैठक हो रही थी। इस बैठक में एनडीए के लगभग सभी बड़े नेता और भाजपा के प्रत्याशियों के साथ-साथ विधायक मौजूद थे। एक तरफ बैठक चल रही थी, वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर बीजेपी नेता और चतरा लोकसभा के प्रभारी राजधानी यादव के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। वह लगातार राजधानी यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए यह कह रहे थे कि चतरा लोकसभा सीट से राजधानी यादव भी बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं।