रांची। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने की गारंटी दी है। वहीं राहुल गांधी सच्ची गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। गारंटी को कांग्रेस पूरा भी करती है। सोनिया गांधी के सुझाव पर एक गारंटी भोजन की गारंटी दी थी, जो आज तक सभी को मिल रही है। वह गुरुवार को रांची स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस गारंटी कार्ड भी जारी किया गया।
राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से दस साल पहले जो बातें कही थीं, उस वादे को पूरा नहीं किया। दूसरी ओर कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। राहुल गांधी ने गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा है। हम लोग उसे घर-घर तक पहुंचायेंगे। चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। बावजूद इसके सीमित दायरे में रहते हुए वोट मांगने नहीं, बल्कि गारंटी देने जायेंगे। युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए आरक्षण के मामले में 50 प्रतिशत का आरक्षण का दायरा नहीं टूट पा रहा है। हमारी सरकार आयेगी, तो इस दायरे को तोड़ने का भी प्रयास करेंगे। अगर केंद्र सरकार रोजगार मुहैया कराने में आगे नहीं बढ़ती है, तो राज्य सरकार चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती। कहा कि प्राइवेटाइजेशन का दौर चल रहा है। सरकारी नौकरियों में कमी आ रही है। पहले रेलवे, बोकारो स्टील प्लांट, एचइसी में नौकरी होती थी।
2014 के बाद देश खोखला हुआ: आलमगीर
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की थी, वह घूम-घूम कर युवा, जनता और बुद्धिजीवियों से मिले। इसमें पाया कि 2014 के बाद देश के हालात काफी बदले हैं। देश को खोखला किया गया है, उसका निराकरण करना होगा। आज नौजवान सड़क पर घूम रहे हैं। इंडी गठबंधन की सरकार आती है, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा। महिलाओं, श्रमिक, युवाओं सभी को साथ लेकर चलेंगे।