रांची। शहर के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में बीएनआर होटल के समीप मंगलवार को एक युवक का शव मिला। युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड में उसका नाम चंद्रकांत बी तलवार लिखा है और वह कर्नाटक का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है।