रांची। रांची के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों के बीटेक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अब अंतिम पड़ाव पर है। ट्रिपल आईटी रांची, एनआईएएमटी रांची, बीआईटी मेसरा में जोसा काउंसिलिंग के बाद रिक्त सीटों पर सीसैब काउंसिलिंग के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है। सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) की ओर से स्पेशल राउंड-2 की काउंसिलिंग के लिए सीट अलाटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें इस सत्र स्पेशल राउंड के बाद कंप्यूटर साइंस ब्रांच में ट्रिपल आईटी में क्लोजिंग रैंक 46,345, बीआईटी मेसरा में 22,317 व एनआईएएमटी में क्लोजिंग रैंक 91,174 रहा। रांची के प्रमुख संस्थानों के विभिन्न विषयों में लगभग सभी सीट अलॉट हो गई है। ट्रिपल आईटी और बीआईटी मेसरा में फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फिजिकल रिपोर्टिंग 14 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही इस माह से क्लास भी शुरू हो जाएंगे।
ट्रिपल आईटी: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में क्लोजिंग रैंक 60,293 : स्पेशल राउंड दो के सीट अलॉटमेंट में ट्रिपल आईटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में क्लोजिंग रैंक 46,345, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (स्पेश्लाइजेशन डेटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में क्लोजिंग रैंक 42,488, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 60,293 व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन एंबेडेड सिस्टम व आईओटी) में क्लोजिंग रैंक 59,506 रहा। ट्रिपल आईटी रांची के बीटेक कोर्स में कुल चार ब्रांच हैं। इसमें कुल 270 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
एनआईएएमटी रांची के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में क्लोजिंग रैंक 114041, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में 285813, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 91,174 व मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 1,60,019 क्लोजिंग रैंक रहा। एनआईएएमटी रांची में चार बीटेक कोर्स हैं। जिसमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 60 सीट, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में 60 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 75 छात्र व मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 75 सीटें हैं।