रामगढ़। रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छत्तरमांडू स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता ने डीसी को ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डीसी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस में मौजूद सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल और बैलेट यूनिट के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिया।