पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित सुभाष चौक पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे ने रेलवे कार्य में हो रही लापरवाही की पोल खोल दी। हाईमास्ट लाइट से जुड़े बिजली के तार में अचानक करंट दौड़ जाने से सड़क पर घूम रहे एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बकरियां झुलसकर तड़पने लगीं।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद जेएलकेएम नेता दुर्गा पद घोष ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए हाईमास्ट लाइट की बिजली आपूर्ति बंद कराई। उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। अगर समय पर बिजली सप्लाई नहीं रोकी जाती, तो कोई राहगीर इसकी चपेट में आ सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली पोल से सड़क पार कराकर हाईमास्ट लाइट तक तार बिछाया गया था। आशंका है कि निर्माण कार्य के दौरान तार कट गया या घिस गया था, जिससे पूरा करंट सड़क पर फैल गया। तार के संपर्क में आते ही उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि पास में मौजूद दो बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले रेलवे द्वारा पुलिया निर्माण के दौरान संवेदक ने सड़क किनारे गड्ढा खोदकर उसे सही ढंग से नहीं भरा। इसके कारण बिजली का तार ढीला होकर नीचे आ गया और यह खतरनाक स्थिति उत्पन्न हुई। लोगों ने कहा कि अगर हादसा किसी इंसान के साथ होता, तो बड़ा जन नुकसान हो सकता था।
ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन और संबंधित संवेदक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि क्षेत्र में बिजली और निर्माण कार्यों की तुरंत जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।