पूर्वी सिंहभूम। एनसीपी पार्टी की ओर से सोमवार को मानगो क्षेत्र में नगर निगम चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सौरव ओझा ने की, जबकि संचालन का दायित्व मोहम्मद रिजवान ने निभाया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (नगर निकाय) डॉ. पवन पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
डॉ. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि घाटशिला उपचुनाव संपन्न होने के बाद झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को पूरी राजनीतिक क्षमता के साथ तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीपी की मांग है कि नगर निकाय चुनाव में एससी और ओबीसी वर्ग को संविधानसम्मत आरक्षण मिले। इसके लिए आवश्यक है कि एससी – ओबीसी वर्ग के वे लोग जिन्हें जाति प्रमाण-पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द प्रमाण-पत्र जारी किया जाए, ताकि वे आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने के पात्र बन सकें।
उन्होंने कहा कि आरक्षण व्यवस्था का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देना है। यदि एससी – ओबीसी
वर्ग को इसका लाभ नहीं मिलता, तो आरक्षण की मूल भावना अधूरी रह जाएगी। पांडेय ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी करें, क्योंकि इसके अभाव में इस वर्ग को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निर्धारित लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
कार्यक्रम में जितेन्द्र मिश्रा, तेजपाल सिंह टोनी, ललित ढिंगरा, अनवर हुसैन, अब्दुल जब्बार और फिरोज अहमद सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

