पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगीदारु जंगल के समीप खेत से बरामद अज्ञात युवती के शव मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा बहामन टुटी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को जोगीदारु जंगल के पास स्थित एक खेत से करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था, जिसे पुआल से ढककर छिपाने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में खेत मालिक जय किशन होनहागा के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 210/2025 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सीआईजी प्रकाशन एवं स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और गहन अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्त प्रधान पुरती उर्फ पल्टु को 4 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके साथ ही जोगीदारु जंगल क्षेत्र से मृतका की लाल रंग की स्कूटी, आरोपी का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पत्थर सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

