गढ़वा। उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने उज्ज्वला योजना के तहत उज्ज्वला प्लस योजना का एक समीक्षा बैठक पदाधिकारियों के साथ की। बैठक में प्रखंडवार सभी अंचलाधिकारी एवं एम ओ से लाभुकों के केवाइसी करने को लेकर चर्चा की गयी। मौके पर उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में सभी एजेंसियों को दिये गये निर्देश के अद्यतन स्थिती की भी समीक्षा की। जिसमें बिना जाति प्रमाण पत्र के किये गये केवाइसी की सूची हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया था। ताकि लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराया जा सके। लेकिन उनके द्वारा ऐसा ससमय नहीं किये जाने के कारण उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर रंका के अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीलर लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने नहीं ला रहे हैं। जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर प्रतिदिन ग्यारह सौ जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए इसके लिए दो कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक कर्मचारी को एक दिन में कम से कम 3 गांव में कैंप लगाते हुए 11 सौ प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया लाभुकों के केवाइसी से संबंधित प्रमाण पत्र बनवाने का प्रतिवेदन प्रतिदिन जांच कर ग्रुप पर भी भेजने का निर्देश दिया गया। उज्ज्वला प्लस योजना अंतर्गत लाभुकों को केवाइसी कंप्लीट करने हेतु जाति प्रमाण पत्र आॅनलाइन एवं आॅफलाइन की व्यवस्था करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी प्रखंडों को निर्देश देते हुए पेंडिंग जाति प्रमाण पत्र को तीन दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। गढ़वा के गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि डीलर से लाभुकों का केवाईसी फॉर्म प्राप्त नहीं होने के कारण केवाइसी का कार्य बंद है। सदर प्रखंड के कल्याणपुर में उपायुक्त गढ़वा के भ्रमण के क्रम में शिविर आयोजित नहीं होने की जानकारी मिली। जिस पर खेद व्यक्त किया गया। गढ़वा के एमओ के द्वारा उज्ज्वला प्लस योजना के तहत लक्ष्य के विरुद्ध किये गये केवाइसी का प्रतिवेदन की मांग की गयी। परंतु प्रतिवेदन नहीं मिलने पर उपायुक्त के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी एवं एमओ को लाभुकों के केवाइसी के लिए पंचायत सेवकों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति शेड्यूल के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया ताकि लक्ष्य की प्राप्ति ससमय हो सके। बैठक के दौरान सभी एजेंसी के संचालकों को विहित प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए प्रतिवेदन की मांग की गयी। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी कमलेश्वर नारायण, जिला नजारत उपसमाहर्ता मोहम्मद शहजाद परवेज एवं सभी गैस ऐजेंसी के संचालकऔर प्रखंडों के कर्मचारी उपस्थित थे।
पंचायतों में कैंप लगा कर प्रतिदिन 1100 जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें : उपायुक्त
Previous Articleमगनपुर में दो समुदायों में झड़प, दो दर्जन घायल
Next Article मुझे फंसाने की हो रही है साजिश : अंबा प्रसाद
Related Posts
Add A Comment