रांची। 10 जनवरी, 2019 झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा। गुरुवार को राजधानी के खेलगांव में रोजगार का महाकुंभ लगेगा। झारखंड सरकार 10 जनवरी को एक लाख छह हजार युवाओं को रोजगार देकर झारखंड सरकार न सिर्फ नया इतिहास रचेगी, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनायेगी। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम तक राज्य के एक लाख छह हजार युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और उनका पैनल भी तैयार कर लिया गया है। इसके लिए रांची के खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट का आयोजन किया जा रहा है। ग्लोबल स्किल समिट में 17 देशों का प्रतिनिधित्व होगा। 12 कंपनियों के साथ झारखंड सरकार एमओयू भी करेगी। इसमें राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मूर्मु, मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
समिट की जानकारी देते हुए झारखंड कौशल विकास के डायरेक्टर रवि रंजन और सीइओ अमर झा ने बताया कि 10 जनवरी को खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट-2019 का आयोजन होगा। इसमें कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अतिथि शिरकत करेंगे। समिट में मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। समिट में 17 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
रांची में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर
दुबई के एमिरेट्स ड्राइविंग इंस्टीट्यूट के सीइओ अली धावी जावी भी ग्लोबल स्किल समिट में शिरकत करने वाले हैं। दुबई में आयोजित होनेवाले एक्सपो 20-20 के लिए 60 हजार ड्राइवरों की जरूरत है। इसके मद्देनजर वे झारखंड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलेंगे। इस समिट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों ने अपना टारगेट पूरा कर लिया है।
आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक साथ एक लाख छह हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रघुवर सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले कभी भी एक साथ एक लाख नियुक्ति पत्र नहीं सौंपे गये हैं। इसलिए इसे लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जायेगा। इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है। बता दें कि पिछले साल भी रघुवर सरकार ने युवा दिवस के मौके पर एक साथ 25 हजार नियुक्तियां कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
इन कंपनियों के साथ होगा एमओयू : समिट में आइटीइ सिंगापुर, एसएफआइवीइटी, यूके स्किल लिमिटेड, सीसीएल, केंपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिनेडर इलेक्ट्रिक, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ वेल्डिंग, फेस्टो, हिताची, भारतीय स्किल यूनिवर्सिटी, इस्ट आटो तथा सेंचुरी विश्वविद्यालय के साथ झारखंड सरकार करार करेगी।
बॉक्सर मैरीकॉम का रहेगा इंतजार
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य समारोह के बाद दो सेमिनार होंगे। पहले सेमिनार में औद्योगिक इकाइयों के प्रति बढ़ते रुझान के अनुरूप युवाओं का कौशल विकास तथा रोजगार की नयी रूपरेखा पर चर्चा होगी। मॉरीशस के उच्चायुक्त, सेंचुरियन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आदि इस सेमिनार में अपनी बात रखेंगे। दूसरा सेमिनार परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर केंद्रित होगा। ट्यूनिशिया के राजदूत, भारतीय कौशल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आदि इस सेमिनार में व्याख्यान देंगे। समिट में क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा, टीवी एंकर रोहित राव और संदीप कोचर जैसे मोटिवेटर भी इस कार्यक्रम मेंं शामिल होंगे। विश्व चैंपयन मुक्केबाज एम मैरीकॉम के भी आने की संभावना है।
20 %ज्यादा वेतन और घर जैसा भोजन
जानकारी के मुताबिक समिट में रोजगार पानेवालों को पहले की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा वेतन मिलेगा। नियुक्ति पत्र लेने के बाद योगदान नहीं देने वाले अभ्यर्थियों के बारे में अधिकारियों ने बताया कि युवाओं के काम से लौटने की वजह सिर्फ वेतन नहीं है। बदली हुई परिस्थितियों में वे खुद को ढाल नहीं पा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नियोक्ता कंपनियों से बात की गयी है। अब अभ्यर्थियों के साथ अच्छा व्यवहार होगा और खाना भी घर जैसा मिलेगा।
नगर विकास विभाग सबसे आगे
बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रस्तावित ग्लोबल स्किल समिट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का खाका सरकार ने तैयार कर लिया है। नौकरी के लिए दिये गये विभागवार लक्ष्य की बात करें, तो नगर विकास एवं आवास विभाग इस मामले में अव्वल है। 10 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध उसने 14,832 रोजगार का सृजन किया है। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन एवं सीइओ अमर झा ने बताया कि मुख्य समारोह दो बजे तक चलेगा। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास सह उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में कौशल विकास के 41 सेक्टरों से जुड़े 115 अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षित 15 हजार युवाओं के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग डेढ़ हजार महिलाएं शिरकत करेंगी।