जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय के परिजनों से मिले। कहा कि दीनानाथ पांडेय ने अपने कर्मों से पहचान बनायी थी। दीनानाथ पांडेय ऐसे पुरुष थे, जो राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे थे। वह जनसंघ की स्थापना काल से ही जुड़े हुए थे, जिसका विराट रूप आज भारतीय जनता पार्टी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द को सुनने और दूर करने की ईमानदार कोशिश उन्होंने की।
इस क्षेत्र को सजाने और संवारने का जो काम स्वर्गीय दीनानाथ पांडे ने किया था, उसे ही मैंने आगे बढ़ाया। जब भी उनसे मिलता था, वह पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विकास को देखकर काफी खुश होते थे । उनके सपनों का विधानसभा क्षेत्र बने, इसके लिए ईमानदारी के साथ काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और पार्टी के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति है, लेकिन सृष्टि का यह नियम है, जिससे हम सभी बंधे हुए हैं।
पुलिस कैंटीन का किया उद्घाटन : मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में पुलिस केंद्रीय कैंटीन का उदघाटन किया। साथ ही सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर का भ्रमण किया। घूमने आये हुए सैलानियों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सेल्फी ली।