सरायकेला। कुचाई थाना क्षेत्र के रोलाहातु के पास लुदुबेड़ा जंगल में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान एक कोबरा जवान के हाथ में गोली लग गयी। जवान को हेलिकॉप्टर की मदद से रांची स्थित मेडिका हॉस्पिटल भेजा गया है। इलाके में फिलहाल सर्च आॅपरेशन जारी है।
गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सर्च आॅपरेशन में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल है। गुप्त सूचना मिली कि लुदुबेड़ा जंगल में नक्सली जुटे हुए हैं। इसी जानकारी पर सुरक्षाबल जंगल में पहुंचे और सर्च आपरेशन शुरू किया।
नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी
इसी बीच नक्सलियों की सुरक्षाबलों पर नजर पड़ गयी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक कोबरा जवान को गोली लग गयी। फिलहाल क्षेत्र में सर्च आपरेशन जारी है। बीते रविवार को दुमका के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातुपाड़ा गांव के बाहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। उसकी पहचान भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर सहदेव राय उर्फ ताला दा के रूप में की गई। एसपी अमरजीत बलिहार हत्यारा व संताल परगना में लाल आतंक का पर्याय बन चुका ताला दा 10 लाख रुपये का इनामी था।