धनबाद। जिला में हाइवा के कारण लोगों की लगातार मौतें हो रही है। सोमवार को अहले सुबह हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। बताया जा रहा है कि सरायढेला के बिग बाजार के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक पर सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। एक अन्य युवक विकास गोराई इस घटना को देखने पहुंचा था। सड़क पर आ रहे दूसरी हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। विकास की हालत नाजुक बनी हुई है।
खाना खाने के लिए होटल जा रहे थे दोनों युवक
शास्त्री नगर के रहने वाले सतनाम सिंह के पुत्र कर्मजीत सिंह छाबड़ा और जोड़ा फाटक के गुरुनानकपुरा के रहने वाले जसपाल सिंह के पुत्र जसवीर सिंह दोनों अपनी बाइक से रविवार की रात 11:00 बजे अपने घर से जीटी रोड गोविंदपुर स्थित खालसा होटल जाने की बात कर घर से निकले थे। अचानक परिजनों को सूचना मिली कि दोनों का एक्सीडेंट हो गया है। परिजन अस्पताल पहुंचकर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते रहे। हालांकि कुछ देर बाद कर्मजीत का शव पड़ा मिला।
जसवीर सिंह की जानकारी के लिए परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जसवीर के नाम की अस्पताल में न तो एंट्री थी और ना ही कोई शव। अस्पताल में पड़े पांच शव को परिजनों ने देखा, लेकिन उन्हें जसवीर का शव नहीं मिल पाया। काफी देर बाद मालूम हुआ कि एक शव पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद जसवीर के परिजनों को उसका शव सौंपा गया।
कोयला लोड ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
लोयाबाद। लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह में सोमवार को दस चक्का कोयला लोड ट्रक ने एक 20 वर्षीय युवक को कुचल दिया। घटना से युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। स्थानीय पुलिस ने घटना के तुरंत बाद युवक को उठाकर पीएमसीएच भेज दिया। ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया।
मृतक की पहचान 22 /12 के रहने वाले दानिश अंसारी के रूप मे हुई। खबर पाकर परिजन एवं 22/12 के ग्रामीणों ने लोयाबाद थाना के सामने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। करीब तीन घंटे तक जाम रहा। जाम में राहगीर परेशान रहे। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सड़क जाम पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया पर वे लोग नहीं माने। बाद में ट्रक मालिक एवं ट्रांसपोर्टर से मुआवजा के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
कांग्रेस नेता ने दिया 50 हजार
घटना की खबर पाकर राम रहीम के नाम से मशहूर एवं कांग्रेस नेता राजकुमार महतो थाना पहुंचे। उन्होंने घटना पर दु:ख जताया। कहा कि जवान लड़का घटना का शिकार हो गया। पुलिस, मीडिया के सामने राम रहीम फंड से मदद के तौर पर परिजनों को 50,000 देने के घोषणा की। राजकुमार ने कहा कि ट्रांसपोर्टर से भी हर संभव मदद दिलाने का प्रयास होगा।
घर का सबसे बड़ा भाई था दानिश
मृतक दानिश दो भाई में बड़ा था। स्नातक की पढ़ाई कर रहा था साथ ही आइटीआइ का भी ट्रेनिंग ले रहा था। रोजाना की तरह वो बाइक से टिफिन लेकर ट्रेंनिग के लिए निकला था और रास्ते मे दस चक्का ट्रक की चपेट में आ गया। दानिश के पिता जावेद अंसारी लेथ मशीन में मजदूरी करता है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।