आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। परिवर्तन उलगुलान रैली में शनिवार को मोरहाबादी मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधन की शुरुआत चौकीदार चोर है के नारे से की। राहुल ने कहा कि एक चौकीदार की वजह से सारे चौकीदार बदनाम हैं। एक चौकीदार मेरे पास आये और कहा कि आप नारा बदलो, क्योंकि एक चौकीदार की वजह से हम सभी बदनाम हैं, आप नारा बदलो कहो-देश का चौकीदार चोर है। हम सभी जानते हैं, जब-जब चौकीदार चोर है का नारा लगता है, तो देश के चौकीदार पीएम मोदी की ही बात हो रही है। राहुल गांधी ने यहां भी राफेल का मुद्दा छेड़ा।
राहुल ने कहा कि राफेल के सौदे में पीएम मोदी ने अनिल अंबानी के जेब में पैसे डाले, यह शर्म की बात है। कहा कि कांग्रेस पार्टी जल-जंगल और जमीन बचाने के लिए 2014 में भूमि अधिग्रहण बिल लायी थी। जल, जंगल और जमीन आपकी है, यह अंबानी-अडाणी की नहीं है। कानून में साफ था कि किसानों से पूछे बगैर जमीन नहीं दी जा सकती है। अगर जमीन दी गयी, तो सोशल आॅडिट होगा। मोदी सरकार ने तीन बार लोकसभा में इस बिल में संशोधन का प्रयास किया। इसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया। नतीजतन मोदी सरकार ने राज्यों से कहा, आप राज्य में कानून बदल सकते हैं और आज झारखंड में आपकी जमीन छीनकर उद्योगपतियों को जमीन दी जा रही है।
मैं झूठ नहीं बोलता, वादा निभाया है : राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़, राज्यस्थान और मध्यप्रदेश में साफ कहा कि जैसे ही चुनाव जीतेंगे, किसान का कर्जा माफ हो जायेगा। नरेंद्र मोदी हर भाषण में झूठ बोलते हैं। 15 लाख दूंगा, कर्जा माफ करूंगा, हमने दस दिन की बात की थी, चुनाव जीतने के दो दिनों के अंदर तीनों प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ की सरकार ने कहा कि जमीन अधिग्रहण बिल के मुताबिक जमीन दी गयी और पांच सालों तक इस्तेमाल नहीं किया, तो वापस लौटा दी जायेगी। छत्तीसगढ़ में जो वादा किया, उसे पूरा किया। पीएम मोदी ने सिर्फ 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है। उनका साढ़े तीन लाख करोड़ माफ किया जा सकता है, लेकिन गरीबों का नहीं। जहां देखों, मेड इन चाइना। यहां बेरोजगारी है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी झारखंड में है। राहुल गांधी ने कहा कि जैसी ही 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, गरीबों को न्यूनतम आय देने का काम करेंगे। गरीब व्यक्ति को कम से कम आय का पैसा एकाउंट में मिलेगा। पीएम मोदी अगर अमीरों को पैसा दे सकते हैं, तो हम गरीबों को देंगे।
वायुसेना का पैसा अंबानी के जेब में डाला : राहुल गांधी ने कहा कि साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार का पतन हो गया है। वायुसेना देश की रक्षा करती है, हमारे पायलट शहीद होते हैं और पीएम वायुसेना से पैसे छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डाल देते हैं। कहा कि किसानों हर महीने 500 रुपये दिया जाना, उनकी मेहनत का अपमान है। मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड का चौकीदार आदिवासियों की जमीन चोरी करता है। बिना किसान को पूछे जमीन उद्योगपतियों को दे रहा है।