इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा जैश को आतंकी संगठन कहा है। पाक के पूर्व सैन्य प्रमुख ने स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दिया था।
परवेज मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल के दौरान मसूद अजहर के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पाक की खुफिया एजेंसियों के निर्देशों पर भारत में हमले किये थे। दुबई में रह रहे 75 वर्षीय मुशर्रफ ने कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई एक अच्छा कदम है। इस संगठन ने दो बार उनकी भी हत्या करने की कोशिश की थी। जैश ने हाल ही में 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी।