रांची/जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास के इकलौते बेटे 28 वर्षीय ललित दास और रायपुर की रहने वाली पूर्णिमा साहू की आज शादी है। रघुवर दास गुरुवार को बेटे ललित दास की शादी की बारात लेकर रायपुर पहुंचे। इस दौरान रघुवार दास ने खूब ठुमके लगाये। बारात शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई। बारातियों के लिए ट्रेन में दो थर्ड एसी बोगी रिजर्व की गयी थी। सीएम के बेटे की बारात में बैंड-बाजे से स्टेशन परिसर गूंज उठा। इससे पहले बुधवार को हल्दी रस्म के दौरान आवास पर जमकर झूमे।
27 जनवरी को हुई थी सगायी
ललित दास और पूर्णिमा की सगायी समारोह होटल वेव इंटरनेशनल में किया गया था। ललित दास ने रांची स्थित बीआइटी मेसरा से पढ़ाई की है और टाटा स्टील में एचआरएम विभाग में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। ललित रघुवर दास की दो संतानों में छोटे हैं। उनकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।
रघुवर दास के बेटे की शादी का रिसेप्शन 10 मार्च को एग्रिको के ट्रांसपोर्ट मैदान एवं एग्रिको क्लब हाउस में होगा। इस दिन कोल्हान प्रमंडल से भाजपा समेत विभिन्न दलों के सांसद-विधायक, मंत्री, कॉरपोरेट हस्तियों समेत जमशेदपुर पूर्वी विस क्षेत्र के भाजपाई जुटेंगे। रिसेप्शन में 15 से 20 हजार लोग जुटेंगे। ऐसे में शहर में 10 मार्च को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी है।
गोलमुरी से आने वाले: पुलिस लाइन स्कूल मैदान के पास पार्क में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
टिनप्लेट, टिमकेन लिट्टी चौक और सिदगोड़ा की ओर से आने वाले एग्रिको दुगार्पूजा मैदान में वाहन खड़ा करेंगे। साकची से आने वाले लोग सीतारामडेरा स्थित डीएलसी कार्यालय के पास मैदान में वाहन खड़ा करेंगे। वीवीआइपी के वाहनों की पार्किंग स्थल एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के सामने होगी।