खूंटी। खूंटी के पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद एक लाख के इनामी उग्रवादी समेत पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, आठ एमएम के तीन जिंदा कारतूस, दो पीएलएफआई का पर्चा और तीन मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में शुक्रवार को एसपी आलोक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद उक्त कार्रवाई की गयी है।
गुप्त सूचना मिली थी
खूंटी पुलिस अधीक्षक आलोक को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर अखिलेश गोप का सक्रिय सदस्य बिजू मुंडा अपने साथियों के साथ संगोर जंगल के पास आने वाला है। सूचना के बाद एसपी आलोक ने कर्रा थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम में कर्रा थाना और जरियागढ़ थाना के सशस्त्र बल को भी शामिल किया गया।
टीम ने गुरुवार की रात संगोर जंगल में छापेमारी कर दो पीएलएफआइ उग्रवादियों को हथियार और पीएलएफआइ के पर्चा के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों उग्रवादियों ने अपना नाम पीएलएफआई के एरिया कमांडर गोप दस्ता के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय बिजू मुंडा और चुरता मुंडा बताया। दोनों खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में कर्रा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए उग्रवादी बिजू मुंडा पर झारखंड सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। बिजू के खिलाफ कर्रा थाना, खूंटी थाना और लापुंग थाना में कई मामले दर्ज हैं।